नई दिल्ली: हार्मर इंटरनेशनल ने भारत में अपना नया JBL Xtreme 2 पोर्टेबल स्पीकर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह नया स्पीकर JBL Xtreme का ही अपडेटेड वर्जन है। इस स्पीकर के खासियत की बात की जाए तो इसमें नॉयस एंड इको कैंसेलिंग स्पीकरफोन दिया गया है जिसकी मदद से आप इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के बाद बेहद साफ आवाज में कॉलिंग कर सकते हैं। इस स्पीकर को मिडनाइट, ब्लैक, फॉरेस्ट ग्रीन और ओशियन ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है। आइए 2 मिनट में जानते हैं इस स्पीकर के फीचर्स और कीमत के बारे में…