
नई दिल्ली: आज के दौर में मोबाइल फोन की जरूरत सबसे ज्यादा है। हममें से अधिकतर लोगों के पास फिचर फोन से लेकर स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। लेकिन अगर आपकी आवश्यकता सिर्फ कॉलिंग और मैसेज सेंड करने भर की है तो यहां हम आपको कुछ ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहें हैं जिनकी कीमत 500 रुपये से भी कम है। इन सस्ते फोन्स को आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील ( Snapdeal ) से खरीद सकते हैं।
यहां से I Kall कंपनी के फोन्स को 500 रुपये से भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
I Kall K76: इस फोन की कीमत 367 रुपये है। इसे ब्लैक, ग्रे, रेड, स्काई ब्लू और येलो कलर ऑप्शन पर खरीदा जा सकता है। पावर के लिए फोन में 800mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 1.4 इंच का डिस्प्ले है जिसका रेज्यूलेशन (128X160) पिक्सल है। यह सिंगल सिम सपोर्ट और एक साल की वारंटी के साथ आता है।
I Kall K-31: इस ब्लू कलर के फोन को 499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसका स्क्रीन साइज 7.36cm मीटर है जिसका रेज्यूलेशन (128X160) QVGA पिक्सल है। इसमें 64 एमबी का इंटरनल मैमरी दिया गया है। पावर के लिए फोन में 1000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में VGA रियर कैमरा मौजूद है। यह फोन डुअल सिम सोपर्ट और एक साल की वारंटी के साथ आता है।
I Kall K18: इस फोन को 469 रुपये की खर्च पर खरीदा जा सकता है। फोन में 800 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी इंटरनल मेमोरी 32 जीबी की है जिसे 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन भी डूअल सीम सपोर्ट और एक साल की वारंटी के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में रियर कैमरा मौजूद है।
Published on:
17 Sept 2019 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
