
इस कंपनी ने लॉन्च किया ऐसा प्लान कि सेकेंड में डाउनलोड होगी पूरी फिल्म
नई दिल्ली : Reliance Jio के नई ब्रॉडबैंड सर्विस को टक्कर देने के लिए BSNL, Airtel से लेकर सभी कंपनियां सस्ते में हाई-स्पीड प्लान पेश कर रही है। ऐसे में अब Hathway ने भी छलांग मार ली है और अपने ब्रॉडबैंड प्लान में एक और नया प्लान जोड़ दिया है, जो 300Mbps हाई स्पीड के साथ आता है।
हालांकि कंपनी ने इस प्लान को चेन्नई में ही लागू किया है लेकिन 1 दिसंबर से इस प्लान को देश के अन्य राज्यों में भी पेश कर दिया जाएगा। इस प्लान की कीमत 1699 रुपये है,किन्तु चेन्नई में इस प्लान की कीमत 1250 रुपये रखी गयी है। इस प्लान में ग्राहकों को 300Mbps स्पीड पर 2TB डाटा FUP लिमिट के साथ हर महीने मिलेगा। है। FUP लिमिट खत्म होने के बाद नेट की स्पीड कम कर दी जाएगा और यूजर्स को 5Mbps स्पीड मिलने लगेगी।
इतना ही नहीं कंपनी ने इसके साथ एक ऑफर भी पेश किया है, जिसके तहत अगर ग्राहक Hathway कनेक्शन की पेमेंट एक साथ करते है तो उन्हें TP-Link Deco Mesh Wi-Fi राउटर फ्री मिलेगा। वहीं अगर इस कनेक्शन को 12 महीने के लिए लेते हैं तो इसकी कीमत 14,999 रुपये होगी, लेकिन ग्राहकों एक साथ पेेमेंट करते हैं तो उन्हें ये सिर्फ 9,999 रुपये का पडे़गा। यानि पूरे 5000 रुपये का फायदा मिलेगा।
गौरतलब है कि जियो गीगा फाइबर सर्विस का सबसे सस्ता प्लान 500 रुपए का होगा, जिसमें यूजर्स को एक महीने के लिए 300 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं सबसे महंगा प्लान 1500 रुपए का हो सकता है, जिसमें 900 जीबी डेटा मिल सकता है। इसके अलावा कंपनी 750, 999 और 1,299 रुपये का प्लान भी पेश कर सकती है। कंपनी के आने वाले ये सभी प्लान्स 1 महीने की वैधता वाले होंगे।
Published on:
11 Oct 2018 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
