19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए Hathway को खरीद सकता है RIL

टेलिकॉम सेक्टर में तहलका मचाने के बाद रिलायंस केबल इंडस्ट्री में तहलका मचाने की पूरी तैयारी में है।

2 min read
Google source verification
ril

ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए Hathway को खरीद सकता है RIL

नई दिल्ली। टेलिकॉम सेक्टर में तहलका मचाने के बाद रिलायंस केबल इंडस्ट्री में तहलका मचाने की पूरी तैयारी में है। रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी गीगा फाइबर हाई स्पीड होम ब्रॉडबैंड को बेहतर करने के लिए केबल ऑपरेटर Hathway और Datacom ltd खरीदने के बारे में सोच रही हैं। ये सौदा 2500 करोड़ में होने का अनुमान है।

रिलायंस खरीद सकता है ये कंपनियां
रिलायंस के एक अधिकारी के मुताबिक अभी इस सौदे के बारे में ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता है। रिलायंस अभी सिर्फ इस बारे में विचार कर रहा है। रिलायंस ने Hathway और Datacom ltd से इस सौदे के बारे में बात करनी अभी शुरू ही की है। अधिकारी के मुताबिक अभी ये बात नहीं कही जा सकती है कि ये सौदा हो जाएगा। क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि ये डील ना हो। अभी इसके बारे में कुछ कहना बहुत जल्दबाजी होगी।

रिलायंस की वजह से गिरे थे इनके शेयर
रिलायंस के केबल इंडस्ट्री में आने से पहले भी ऐसी खबरे आई थी कि रिलायंस डेन को खरीदने जा रहा है। रिलायंस डेन के साथ मिलकर ही केबल इंडस्ट्री में कदम रखेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं, रिलायंस ने अकेले ही केबल इंडस्ट्री में कदम रखा। बता दें कि जिस दिन रिलायंस ने गीगाफाइबर को लॉन्च किया था। उसके अगले ही दिन Hathway और Datacom ltd के शेयर में गिरावट देखने को मिली थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज की Hathway और Datacom ltd को खरीदने की चर्चा तो जोरों पर है। लेकिन अभी तक इस सौदे के बारे में रिलायंस , Hathway और Datacom ltd ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

यह भी पढ़ें - बेरोजगार युवाओं को पीएम मोदी का तोहफा, मिलेगी 8000 रुपए की आर्थिक मदद

ये है LIC का खास प्लान, सिर्फ 14 रुपए खर्च कर पाएं 15 लाख का जीवन बीमा

Tata Sky ने बंद कर दिए ये सारे चैनल, अब नहीं देख पाएंगे KBC समेत अपने ये पंसदीदा कार्यक्रम