
यहां 4000 से कम कीमत में मिलते हैं iPhone, Moto और HTC जैसे बेहतरीन स्मार्टफोन
नई दिल्ली: अगर आप कम कीमत में स्मार्टफोन या फिर आईफोन लेने का मन बना रहे है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि फ्लिपार्ट के 2गुड के बाद टोगोफोगो डॉट कॉम नाम की एक साइट लॉन्च की गयी है, जहां किसी भी महंगे हैंडसेट को बेहत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। जहां iPhone, motorola सेमत कई टेलीकॉम कंपनियों के फोन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।
इस वेबसाइट पर OLX और क्विकर की तरह सेकेंड हैंड स्मार्टफोन बेचे जाते हैं, लेकिन 2गुड पर मिलने वाले फोन को पहले कंपनी चेक करती है और फिर सेल में लगाती है। वहीं अगर बात करें togofogo .com की तो यह वेबसाइट आपको फोन के साथ उसकी क्या कंडिशन है यह भी बताएगी।
यहां जानिए पूरा ऑफर
Togofogo पर Samsung, Apple, Blackberry, Sony, Asus, Motorola और Xiaomi समेत कई स्मार्टफोन कंपनियां यहां अपने फोन को सेकेंड हैंड में बेचती हैं। अगर ऑफर की बात करें तो मोटो जी (थर्ड जेनरेशन) का 16 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम वेरियंट 4,489 रुपये में बेचा जा रहा है। Motorola Moto G4 Play 16GB को 6,499 रुपये में सेल में लगाया गया है। Moto E4 Plus के 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 7,299 रुपये में खरीद सकते हैं।
अब अगर iPhone 4S के 16 जीबी स्टोरेज को खरीदना चाहते हैं तो यहां महज 4,119 रुपये में इस फोन को सेल में लगाया गया है। iPhone 5S के 16 जीबी स्टोरेज को 7,799 रुपये में बेचा जा रहा है और 32 जीबी स्टोरेज मॉडल को 10,299 रुपये में खरीद सकते हैं। iPhone 6 के 16 जीबी स्टोरेज को 11,119 रुपये में साइट पर बेचा जा रहा है और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 13,799 रुपये में सेल किया जा रहा है।
Published on:
15 Sept 2018 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
