24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Smartphone बाजार में होगी बड़ी हलचल, सितंबर में iPhone के 3 वेरिएंट होंगे लॉन्च

Apple इस साल 12 सितंबर को iPhone के तीन वेरिएंट को लॉन्च करने वाला है, जिसमें से दो मॉडल OLED डिस्प्ले के साथ आएंगे और एक मॉडल LCD स्क्रिन के साथ पेश किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
IPHONE

Smartphone बाजार में होगी बड़ी हलचल, सितंबर में iPhone के 3 वेरिएंट होंगे लॉन्च

नई दिल्ली:Apple iPhone 2018 मॉडल को 12 सितंबर को पेश किया जा सकता है और 14 सितंबर से इन मॉडल को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जर्मन वेबसाइट की माने तो Apple इस साल iPhone के तीन वेरिएंट को लॉन्च करने वाला है, जिसमें से दो मॉडल OLED डिस्प्ले के साथ आएंगे और एक मॉडल LCD स्क्रिन के साथ पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने लॉन्चिंग के लिए 12 सितंबर को चुना है। हालांकि कंपनी की तरफ इसे लेकर कुछ कहा नहीं गया है।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Note 9 और Xiaomi Poco F1 आज भारत में होगा लॉन्च

रिपोर्ट के मुताबिक, apple iphone LCD मॉडल को (iPhone 9) को 6.1 इंच की डिस्प्ले के साथ पेश करेगा। जबकि iPhone X 2018 and iPhone X Plus मॉडल को 5.8 इंच और 6.5 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक iPhone X 2018 और iPhone X Plus को 4 जीबी रैम के साथ लाया जाएगा। साथ ही इसमें फेस अनलॉक फीचर भी दिया जाएगा। वही LCD मॉडल में 3 जीबी रैम दिया जाएगा। साथ ही फेसअनलॉक फीचर भी शामिल किया जाएगा। यह फोन डुअल सिम को सपोर्ट करेगा। हालांकि फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में सिर्फ एक कैमरा दिया जाएगा।

iPhone X 2018 और iPhone X Plus को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें पहला 64 जीबी वेरिएंट, दूसरा 256 जीबी वेरिएंट और तीसरा 512 जीबी वेरिएंट है। अगर दाम की बात करें तो iPhone X 2018 की शुरूआती कीमत $899 (करीब 62,943 रुपये ) हो सकती है, जबकि iPhone X Plus की शुरूआती कीमत $999 (लगभग 70,064 रुपये) हो सकती है। LCD मॉडल को (iPhone 9) को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की तैयारी है, जिसमें 64 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। इन दोनों स्टोरेज की कीमत $699(49,024 रुपये) और $749 (52,531 रुपये) हो सकती है। इस हैंडसेट में सिंगल रियर कैमरा दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक Apple iOS 12 के फाइनल वर्जन को 18 सितंबर को लॉन्च कर सकती है जो iPhones and iPads का अगला ऑपरेटिंग सिस्टम है।