
Honor 7A की पहली सेल 29 मई को, Flipkart पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
नई दिल्ली: Honor के नए स्मार्टफोन 7A की कल यानी 29 मई को पहली सेल होगी। इसे ग्राहक Flipkart पर दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं। वहीं Amazon पर Honor 7C की बिक्री की जाएगी। इतना ही नहीं Flipkart की तरफ से Honor 7A पर बंपर ऑफर भी दिया जा रहा है। Honor 7A पर 2000 कैशबैक दिया जा रहा है यानी इस फोन को मात्र 8,999 रुपए में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी मार्केट कीमत 10,999 रुपए है। वहीं अगर Axis Bank Debit card का इस्तेमाल भुगतान के लिए करते हैं तो 5 प्रतिशत का और डिस्काउंट दिया जाएगा।
Honor 7A एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है। इसमें 5.7 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ है। साथ ही हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है, जिसे 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोम डुअल सिम सपोर्ट करता है।
स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ लेटेस्ट फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। साथ ही एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिया गया हैं। इस फोन का पूरा वजन 150 ग्राम है और पावर के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।अब देखना मजेदार होगा कि बाजार में यह फोन किस तरह से रेडमी के स्मार्टफोन को टक्कर देता है।
Published on:
28 May 2018 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
