scriptHonor 8X स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स | Honor 8X launched in India | Patrika News
गैजेट

Honor 8X स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Honor 8X स्मार्टफोन को आज दिल्ली में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन Honor 7X का अपग्रेड वर्जन है

नई दिल्लीOct 16, 2018 / 01:43 pm

Pratima Tripathi

honor

Honor 8X स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: Honor 8X स्मार्टफोन को आज दिल्ली में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन Honor 7X का अपग्रेड वर्जन है, जिसे पिछले साल मिड रेंज में भारत में लॉन्च किया गया था। Honor 8X की सीधी टक्कर भारत में Xiaomi Redmi Note 5 Pro और Nokia 6.1 Plus से देखने को मिलेगी।
Honor 8X के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच फुल-एचडी+ स्क्रीन दिया गया है और इसमें 1080 x 2340 पिक्सल है। इस फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है। Honor 8X डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन को दो रैम वेरिएंट 4 GB रैम व 6 GB रैम वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें इंटरनल मेमोरी 64 GB व 128 GB दी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए 400 GB तक मेमोरी को बढ़ा भी सकते हैं।
यह भी पढ़ें

25 अक्टूबर को Mi Mix 3 भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें प्राइमरी कैमरा f/18 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं फ्रंट में LED फ्लैश व f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन ग्राहकों के लिए ब्लैक, ब्लू, रेड और पिंक कलर में पेश किया जाएगा।
स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, hotspot, Bluetooth 4.2, A2DP, LE, फिंगरप्रिट सेंसर समेत कई फीचर दिए गए हैं। फोन का पूरा वजन 175 ग्राम है। पावर के लिए 3750 mAh की बैटरी दी गयी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कीमत की बात करें तो 4GB / 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए, 6GB / 64GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए और 6GB / 128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है।

Home / Gadgets / Honor 8X स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो