scriptHonor Magic 2 3D स्मार्टफोन लॉन्च, 8GB रैम और बैक में मिलेगा 3 कैमरा | Honor Magic 2 3D smartphone launched | Patrika News

Honor Magic 2 3D स्मार्टफोन लॉन्च, 8GB रैम और बैक में मिलेगा 3 कैमरा

locationनई दिल्लीPublished: Mar 09, 2019 12:15:41 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Honor ने अपना नया स्मार्टफोन Honor Magic 2 3D चीन में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 8GB रैम और 3D फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

Honor Magic 2 3D

Honor Magic 2 3D स्मार्टफोन लॉन्च, 8GB रैम और बैक में मिलेगा 3 कैमरा

नई दिल्ली: Honor ने अपना नया स्मार्टफोन Honor Magic 2 3D चीन में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 8GB रैम और 3D फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। बैक में तीन कैमरा दिया है और स्लाइडिंग मेकनिजम की वजह से फोन के फ्रंट में कोई नॉच नहीं दी गयी है। फोन में ऑक्टा-कोर किरिन 980 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी ! Airtel Digital TV यूजर्स फ्री में देख सकेंगे सभी चैनल्स

Honor Magic 2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.4 इंच फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन (2340×1080) पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। कंपनी ने फोन को सिर्फ एक रैम वेरिएंट में ही उतारा है। इसमें 8GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है और पावर के लिए 3400 mAh की बैटरी दी गयी है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिट सेंसर के साथ 3D फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें

500-2000 के नकली नोट की ऐसे करें पहचान, बस करना होगा ये छोटा सा काम

चीन में फोन को कंपनी ने करीब 5,799 युआन (60,000 रुपये) की कीमत में पेश किया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल, दूसरा f/1.8 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल और तीसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
बता दें कि हाल ही में Huawei Y7 (2019) को पेश किया गया है। इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेज्यूलेशन (720×1520) पिक्सल है और इसमें आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन का डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो