
इन 2 प्लैटफॉर्म पर भी मिलेगा Honor View 20, जानें कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली: Huawei के सब-ब्रांड Honar ने पिछले महीने ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन View 20 को भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन कि बिक्री को लेकर कंपनी ने घोषणा की है कि honor view 20 को सभी रिलायंस डिजिटल और MyJio स्टोर से खरीदा जा सकेगा। यह स्मार्टफोन इन प्लेटफॉर्म पर 6 फरवरी से उपलब्ध होगा। इस कदम से कंपनी अपने इस डिवाइस को ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास पहुंचा चाहती है। इस हैंडसेट के खासियत की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और Hole पंच डिस्प्ले दिया गया है।
Honor View 20 स्पेसिफिकेशंस और कीमत
इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन (2310x1080) पिक्सल है। हैंडसेट में Kirin 980 फ्लैगशिप चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रायड पाई बेस्ड Magic UI 2.0 पर काम करता है। फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत 37,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत 45,999 रुपये है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड से बढ़ा भई सकते हैं। स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम की कीमत 37,999 और और 8 जीबी रैम की कीमत 45,999 रुपये रखी गयी है।
Honor View 20 कैमरा
फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल और दूसरा 12 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में फोन 55 फीसदी चार्ज हो जाता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ, फिंगर प्रिट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Published on:
03 Feb 2019 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
