
1 मैसेज से पता लगा सकते हैं आपका Smartphone नकली है या असली
नई दिल्ली: आजकल हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है। ऐसे अगर आप से ये कहा जाए कि आपका स्मार्टफोन नकली है तो सुनने में जरा अजीब लगेगा। क्योंकि इन दिनों कई सारी ऑनलाइन कंपनियां स्मार्टफोन डिस्काउंट ऑफर के साथ बेच रही हैं जिसे ग्राहक खरीदना काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ऑनलाइन स्मार्टफोन खरीदना पसंद नहीं करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ऑनलाइन नकली स्मार्टफोन भी बेचा जाता है। चलिए आज हम आपको इसी परेशानी से निकालने का सरल उपाय बताते हैं, जिससे की आप अलसी और नकली की पहचान कर सकें।
अपने फोन के बारे में जाने सबकुछ
अलसी और नकली की पहचान के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन आपको इससे निकलने का उपाय भी बता रही है। आपका इसके लिए सिर्फ एक मैसेज करना होगा जिसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका फोन नकली है या असली। इसके अलावा इसे जानने के लिए ऐप का भी सराहा ले सकते हैं
मैसेज से करें पता
अगर मैसेज के जरिए ये पता करना चाहते हैं कि आपको फोन असली है या नहीं तो इसके लिए मैसेज पर जाकर KYM लिखकर स्पेस दें और फिर 15 अंकों वाला फोन का IMEI ( आईएमईआई ) नंबर टाइप करें। इसके बाद 14422 पर सेंड कर दें। अगर IMEI नहीं पता है तो इसकी जानकारी *#06# डायल करके पता कर सकते हैं। इतना ही नहीं फोन के बॉक्स पर भी IMEIनंबर होता है। बता दें कि मैसेज भेजने के बाद कंपनी कि तरफ से आपको एक मैसेज भेजा जाएगा, जहां कंपनी के नाम के साथ फोन की पूरी जानकारी मिलेगी।
इस ऐप से भी मिलेगी पूरी जानकारी
मैसेज के अलावा मोबाइल में Know Your Mobile ऐप डाउनलोड करके भी अपने फोन की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस ऐप को आप गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस ऐप से ये भी जान सकते हैं कि आपको IMEI नंबर ब्लॉक है या फिर नहीं।
Published on:
13 Apr 2019 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
