
अगर मोबाइल का पासवर्ड गए हैं भूल तो 5 सेकेंड में ऐसे करें अनलॉक
नई दिल्ली: आज कल सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है और अपने डेटा व फोन की सुरक्षा के लिए पिन कोड या फिर पैटर्न लॉक का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं अब तो ज्यादातर फोन में फेस अनलॉक का भी फीचर शामिल हो गया है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि फेस अनलॉक फीचर काम नहीं करता है और यूजर्स को अपना पिन कोर्ड या फिर पैटर्न लॉन नहीं याद होता है ऐसे में फोन को कैसे अनलॉक किया जाए आज हम आपको बताएंगे।
इसके लिए किसी दूसरे के फोन या कंप्यूटर में https://myaccount.google.com/find-your-phone-guide टाइप करके एंटर करें। इसके बाद जिस फोन का पासवर्ड भूल गए है उसके जीमेल अकाउंट को यहां पर लॉगिंग करें। ऐसा करते ही आपके उस सभी स्मार्टफोन की लिस्ट यहां खुल जाएगी, जिनमें आपका जी-मेल अकाउंट लॉगिंग किया गया है। इसके बाद उस स्मार्टफोन पर क्लिक करें, जिसका पासवर्ड आप भूल गए हैं।
यह भी पढ़ें- Whatsapp के Video स्टेटस को अब कर सकते हैं डाउनलोड
ऐसा करते ही आपकी स्क्रिन पर लॉक योर फोन का ऑप्शन दिखेगा, जिसपर क्लिक करके नया पासवर्ड पिन या फिर पैटर्न लॉक डालें। ऐसा करते ही आपके स्मार्टफोन की होम स्क्रीन का पासवर्ड बदल जाएगा और आप आसानी से अपने स्मार्टफोन को अनलॉक कर सकेंगे। बता दें कि यह तरीका तभी काम करेगा जब आपके भूले हुए पासवर्ड वाले फोन में इंटरनेट कनेक्शन होगा।एक और तरीका है गूगल असिस्टेंट। जी हां अगर अपने फोन में गूगल असिस्टेंट पहले सेट कर रखा है और अपनी वॉयस रिकॉर्ड की है तो Unlock with voice के विकल्प पर क्लिक करे और ‘Ok Google’ कहकर अपना स्मार्टफोन अनलॉक कर सकते हैं। तो अब देर किस बात की बस ओके कह कर अपने फोन को 5 सेकेंड में करें अनलॉक।
Published on:
01 Sept 2018 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
