29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

22 अगस्त को HTC Wildfire X बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानिए ऑफर्स

22 अगस्त को सेल के लिए उपलब्ध होगा HTC Wildfire X स्मार्टफोन ग्राहक फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं स्मार्टफोन 3,750 रुपये का मिलेगा कैशबैक

2 min read
Google source verification
HTC Wildfire X

नई दिल्ली: HTC Wildfire X स्मार्टफोन के पहले सेल का आयोजन 22 अगस्त को फ्लिपकार्ट पर किया गया है। एचटीसी वाइल्डफायर एक्स को दो अलग-अलग रैम वेरिएंट और सेफायर ब्लू कलर ऑप्शन के साथ बेचा जाएगा। HTC Wildfire X के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है।

ऑफर्स

फोन खरीदने पर ग्राहकों को एक साल की वारंटी मिलेगी। इसके अलावा छह महीने तक की एक्सीडेंटल, लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन और कॉम्प्लिमेंट्री पिकअप व ड्रॉप की भी सुविधा मिलेगी। साथ ही वोडाफोन व आइडिया ग्राहकों को MyVodafone/ MyVodafone App में 75 रुपये के 50 कूपन मिलेंगे। यानी 3,750 रुपये का कैशबैक आपके अकाउंट में कूपन के तौर पर मिलेगा। इस कूपन का इस्तेमाल 255 रुपये के रीचार्ज के दौरान कर सकते हैं। इतना ही नहीं 18 महीने तक हर दिन 0.5 जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें- samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ खरीदने पर मिलेगा 20,000 रुपये का बेनिफिट

Specifications

स्मार्टफोन में 6.22 इंच का एचडी+ आईपीएस वाटरड्रॉप डिस्प्ले है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.8 प्रतिशत है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है और इसमें 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।

Camera

HTC Wildfire X में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर कैमरा दिया गया है, जो 2x लॉसलेस ऑप्टिकल जूम और 8x हाइब्रिड जूम सपोर्ट से लैस है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल (86 डिग्री) लेंस कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3,300 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को सपोर्ट करती है। डाइमेंशन 156.7x74.9 x7.95 मिलीमीटर है। रियर में ही फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।