scriptHuawei P30 Pro आज भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत | Huawei P30 Pro launch today in India | Patrika News

Huawei P30 Pro आज भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Apr 09, 2019 10:50:35 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

Huawei P30 Pro भारत में देने जा रहा दस्तक
77,819 रुपये हो सकती है शुरुआती कीमत
4,200mAh की मिलेगी दमदार बैटरी

Huawei P30 Pro

Huawei P30 Pro आज भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुवाई आज भारत में अपने नए हैंडसेट Huawei P30 Pro को लॉन्च करने जा रहा है। इससे पहले पेरिस में Huawei P30 और Huawei P30 Pro को एक इवेंट के दौरान पेश किया जा चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक Huawei P30 को भारत में नहीं पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Realme Yo Days Sale आज, स्मार्टफोन के साथ 1 रुपये में मिलेगा ईयर बड

फीचर्स

Huawei P30 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.47 इंच का OLED फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1080x 2340 पिक्सल है। इसमें भी वॉटरड्रॉप नॉच है। फोन में पावर के लिए 4,200mAh की बैटरी दी गयी है। इतना ही नहीं इसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग दी गयी है।
यह भी पढ़ें

ज्यादा सुरक्षित हुआ Whatsapp, फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डार्क मोड फीचर लॉन्च !

कैमरा

Huawei P30 Pro में फोटोग्राफी के लिए बैक में पहला कैमरा f/1.6 अपर्चर के साथ 40 मेगापिक्सल, दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल, तीसरा 8 मेगापिक्सल का f/3.4 अपर्चर के साथ कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Jio को मिलेगी कड़ी टक्कर, Airtel के 169 वाले प्लान में किया बड़ा बदलाव

यह भी पढ़ें

घर बैठे कमा सकते हैं 700 रुपये, बस 1 घंटा खेलना होगा PUBG

कीमत

Huawei P30 Pro की भारत में कितनी कीमत होगी इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी हैं, लेकिन पेरिस में इस फोन के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 यूरो (करीब 77,819 रुपये) रखी गयी है। वहीं 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1099 यूरो (करीब 85,609 रुपये) है और 8GB रैम व 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1249 यूरो (करीब 92,294 रुपये) रखी गयी है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इसी कीमत के आस-पास फोन को लॉन्च कर सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो