script

दमदार बैटरी के साथ Huawei Y7 (2019) स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

locationनई दिल्लीPublished: Mar 08, 2019 03:50:07 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

यह स्मार्टफोन पिछसे साल लॉन्च किए गए Huawei Y7 Pro (2019) से काफी मिलता है। हैंडसेट को ऑरोरा ब्लू, कोरल रेड और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

huawei

दमदार बैटरी के साथ Huawei Y7 (2019) स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

नई दिल्ली: चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Huawei ने यूरोपीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन का नाम Huawei Y7 (2019) है। यह स्मार्टफोन पिछसे साल लॉन्च किए गए Huawei Y7 Pro (2019) से काफी मिलता है। हैंडसेट को ऑरोरा ब्लू, कोरल रेड और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। भारत में इस फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में…
यह भी पढ़ें

Reliance Jio GigaFiber: शुरू में 1,100 शहरों में उपलब्ध कराई जाएगी सर्विस, 3 महीने तक मुफ्त मिलेगी सुविधा

Huawei Y7 (2019) स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन में 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्यूलेशन (720×1520) पिक्सल और रेशियो 19:9 है। फोन का डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। हैंडसेट में 3 जीबी रैम और32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

अब सूरत में लगा PUBG गेम पर बैन, बच्चों की मानसिकता पर पड़ रहा बुरा असर

Huawei Y7 (2019) कैमरा और कीमत

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा13 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर के लिहाज से फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.92×76.91×8.1 मिलीमीटर है और वज़न 168 ग्राम का है। सेफ्टी के लिए फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इसकी कीमत 220 यूरो लगभग 17,200 रुपये है।

ट्रेंडिंग वीडियो