
Infinix Zero 8 Launched With 8GB Ram, Price and Features
नई दिल्ली। Infinix Zero 8 को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की सेल 31 अगस्त से शुरू होगी। ग्राहक फोन को Rp 3,799,000 ( लगभग 19,000 रुपये ) में खरीद सकेंगे, जिसमें 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फिलहाल फोन को लिमिटेड ऑफर्स के साथ IDR 3,099,000 (करीब 15,700 रुपये) में बेचा जाएगा।
Infinix Zero 8 specifications
स्मार्टफोन Infinix Zero 8 में 6.85 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और ये 90HZ रिफ्रेश रेट और 180HZ टच सैम्पलिंग रेट के साथ आता है। फोन Android 10 XOS 7 पर काम करता है और स्पीड के लिए फोन में octa-core MediaTek Helio G90T SoC का इस्तेमाल किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए Infinix Zero 8 में चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, दूसरा डेप्थ सेंसर और अल्ट्रा नाइट वीडियो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए डुअल कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का सेंसर और दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ है। पावर के लिए फोन में 4500mAh की बैटरी दी गयी है जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ है। फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Published on:
28 Aug 2020 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
