
iphone 12
टेक दिग्गज कंपनी एप्पल (Apple) के प्रोडक्ट्स पूरी दुनिया में पसंद किए जाते हैं। खासतौर से एप्पल के आईफोन (iphone) का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। जैसे ही नया आईफोन आता है तो लोग उसे खरीदना चाहते हैं। आईफोन्स की काफी डिमांड रहती है। इसी साल अक्टूबर माह में एप्पल ने एक वर्चुअल इवेंट में अपनी आईफोन सीरीज 12 (iphone series 12) को लॉन्च किया था। इस सीरीज की अनाउंसमेंट के बाद से ही लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार था। अब एप्पल के आईफोन 12 (iphone 12) ने एक रिकॉर्ड बना लिया है। यह दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला 5जी स्मार्टफोन बन गया है।
आईफोन 12 की काफी डिमांड
हाल ही रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में दुनिया के टॉप 10, 5जी स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार एप्पल का आईफोन 12 इस लिस्ट में नंबर 1 पर है। बता दें कि आईफोन 12 की काफी डिमांड है और इसी वजह से यह दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला 5जी स्मार्टफोन बन गया है। आईफोन 12 ने यह कमाल मात्र 2 सप्ताह में किया।
सेल शुरू होने के दो सप्ताह में ही बनाया रिकॉर्ड
रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर माह में ही आईफोन 12 की हिस्सेदारी 5जी स्मार्टफोन मार्केट में 16 फीसदी हो गई है। लॉन्चिंग के बाद जब आईफोन 12 की बिक्री शुरू हुई तो इसने मात्र दो सप्ताह में ही सबसे ज्यादा बिकने वाला 5जी स्मार्टफोन बन गया। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आईफोन 12 प्रो है। बताया जा रहा है कि आईफोन 12 प्रो की हिस्सेदारी 8 फीसदी हो गई है। आईफोन ने बिक्री के मामले में सैमसंग को भी पछाड दिया है। सैमसंग का 5जी स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5जी तीसरे नंबर पर है।
आईफोन सीरीज 12 की लॉन्चिंग में हुई थी देरी
बता दें कि एप्पल अपने नए प्रोडक्ट्स को अक्सर हर साल सितंबर माह में लॉन्च करता है लेकिन इस बार एप्पल ने अपने प्रोडक्ट्स को अक्टूबर माह में लॉन्च किया। इस बार यह देरी कोरोना वायरस की वजह से हुई। हालांकि लॉन्चिंग के बाद से ही आईफोन 12 की काफी डिमांड है। बता दें कि अक्टूबर में एक वर्चुअल इवेंट में एप्पल ने आईफोन 12 सीरीज तहत आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 प्रो मैक्स और आईफोन 12 मिनी लॉन्च किए थे। आईफोन 12 सीरीज के चारों फोन में 5जी का सपोर्ट दिया गया है।
ये हैं दुनिया के टॉप-10 5जी स्मार्टफोन
1- iPhone 12
2-iPhone 12 PRO
3-Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G
4-Huawei Nova 7 5G
5-Huawei P40 5G
6-Oppo A72 5G
7-Huawei P40 Pro 5G
8-Samsung Galaxy Note 20 5G
9-Samsung Galaxy S20 Plus 5G
10-Oppo Reno 4 SE
Published on:
23 Dec 2020 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
