21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

iPhone SE 3 Vs iPhone 12 mini : फीचर्स के मामले में कौन-सा स्मार्टफोन है बेहतर, जानिए यहां

iPhone SE 3 Vs iPhone 12 mini : अगर आप नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह लेख आपके काम आने वाला है। क्योंकि आपको यहां एप्पल के लेटेस्ट आईफोन एसई 3 और आईफोन 12 मिनी का कंपैरिजन मिलेगा, जिससे आप खुद तय कर पाएंगे कि आपके लिए कौन-सा फोन बेहतर है।

2 min read
Google source verification
iphone_se_3_vs_iphone_12_mini.jpg

iPhone SE 3 Vs iPhone 12 mini

एप्पल (Apple) के पोर्टफोलियो में इस समय एक या दो नहीं बल्कि कई सारे शानदार स्मार्टफोन्स हैं। इनमें आईफोन 11, आईफोन 12 और आईफोन 13 शामिल हैं। कंपनी ने हाल ही में आईफोन एसई का अपग्रेडेड वर्जन आईफोन एसई 3 (iPhone SE 3) लॉन्च किया है, जो ए15 बायोनिक चिपसेट और 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस स्मार्टफोन का मुकाबला अन्य कंपनियों के डिवाइसेज के साथ-साथ कंपनी के कॉम्पैक्ट आईफोन 13 और 12 मिनी जैसे फोन्स से भी है। आज हम इस लेख में आईफोन एसई 3 और आईफोन 12 मिनी की तुलना करने जा रहे हैं, ताकि आप खुद तय कर पाएंगे कि कौन-सा फोन बेहतर है।


iPhone SE 3 Vs iPhone 12 mini : डिस्प्ले

आईफोन एसई 3 में 4.7 इंच का रेटिना डिस्प्ले है। इस फोन की बॉडी की प्रोटेक्शन के लिए फ्रंट और बैक में ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, जिसका उपयोग आईफोन 13 प्रो में भी किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ आईफोन 12 मिनी में 5.4 इंच की रेटिना स्क्रीन मिलेगी। इस फोन के फ्रंट में ही प्रोटेक्शन ग्लास का उपयोग किया गया है।

ये भी पढ़ें : Apple iPhone SE 5G लॉन्च, A15 बायोनिक चिपसेट के साथ मिलेगा शानदार कैमरा, जानिए कीमत

iPhone SE 3 Vs iPhone 12 mini : कैमरा

आईफोन एसई 3 के रियर में 12 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 7 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। जबकि आईफोन 12 मिनी के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का मेन लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। जबकि सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। दोनों फोन्स का कैमरा पोट्रेट, नाइट, स्लो मोशन और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है।

iPhone SE 3 Vs iPhone 12 mini : प्रोसेसर

कंपनी ने आईफोन एसई 3 में ए15 बायोनिक चिपसेट दी है, जबकि आईफोन 12 मिनी में ए14 बायोनिक प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, दोनों फोन्स IOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

iPhone SE 3 Vs iPhone 12 mini : अन्य फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो iPhone SE 3 और iPhone 12 mini में 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और चार्जिंग पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, दोनों फोन्स की बैटरी को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें : Apple iPhone SE 5G लॉन्च, A15 बायोनिक चिपसेट के साथ मिलेगा शानदार कैमरा, जानिए कीमत

iPhone SE 3 Vs iPhone 12 mini : कीमत

आईफोन एसई 3, 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, कीमत : 43,900 रुपये
आईफोन एसई 3, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, कीमत : 47,800 रुपये
आईफोन एसई 3, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, कीमत : 58,300 रुपये

आईफोन 12 मिनी, 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, कीमत : 59,900 रुपये
आईफोन 12 मिनी, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, कीमत : 64,900 रुपये
आईफोन 12 मिनी, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, कीमत : 74,900 रुपये