
iPhone SE 3 Vs iPhone 12 mini
एप्पल (Apple) के पोर्टफोलियो में इस समय एक या दो नहीं बल्कि कई सारे शानदार स्मार्टफोन्स हैं। इनमें आईफोन 11, आईफोन 12 और आईफोन 13 शामिल हैं। कंपनी ने हाल ही में आईफोन एसई का अपग्रेडेड वर्जन आईफोन एसई 3 (iPhone SE 3) लॉन्च किया है, जो ए15 बायोनिक चिपसेट और 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस स्मार्टफोन का मुकाबला अन्य कंपनियों के डिवाइसेज के साथ-साथ कंपनी के कॉम्पैक्ट आईफोन 13 और 12 मिनी जैसे फोन्स से भी है। आज हम इस लेख में आईफोन एसई 3 और आईफोन 12 मिनी की तुलना करने जा रहे हैं, ताकि आप खुद तय कर पाएंगे कि कौन-सा फोन बेहतर है।
iPhone SE 3 Vs iPhone 12 mini : डिस्प्ले
आईफोन एसई 3 में 4.7 इंच का रेटिना डिस्प्ले है। इस फोन की बॉडी की प्रोटेक्शन के लिए फ्रंट और बैक में ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, जिसका उपयोग आईफोन 13 प्रो में भी किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ आईफोन 12 मिनी में 5.4 इंच की रेटिना स्क्रीन मिलेगी। इस फोन के फ्रंट में ही प्रोटेक्शन ग्लास का उपयोग किया गया है।
iPhone SE 3 Vs iPhone 12 mini : कैमरा
आईफोन एसई 3 के रियर में 12 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 7 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। जबकि आईफोन 12 मिनी के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का मेन लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। जबकि सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। दोनों फोन्स का कैमरा पोट्रेट, नाइट, स्लो मोशन और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है।
iPhone SE 3 Vs iPhone 12 mini : प्रोसेसर
कंपनी ने आईफोन एसई 3 में ए15 बायोनिक चिपसेट दी है, जबकि आईफोन 12 मिनी में ए14 बायोनिक प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, दोनों फोन्स IOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
iPhone SE 3 Vs iPhone 12 mini : अन्य फीचर्स
अन्य फीचर्स की बात करें तो iPhone SE 3 और iPhone 12 mini में 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और चार्जिंग पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, दोनों फोन्स की बैटरी को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।
iPhone SE 3 Vs iPhone 12 mini : कीमत
आईफोन एसई 3, 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, कीमत : 43,900 रुपये
आईफोन एसई 3, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, कीमत : 47,800 रुपये
आईफोन एसई 3, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, कीमत : 58,300 रुपये
आईफोन 12 मिनी, 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, कीमत : 59,900 रुपये
आईफोन 12 मिनी, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, कीमत : 64,900 रुपये
आईफोन 12 मिनी, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, कीमत : 74,900 रुपये
Published on:
09 Mar 2022 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
