
19 अक्टूबर से iPhone XR की बुकिंग हो रही शुरू, जाने कीमत व फीचर्स
नई दिल्ली: iPhone XR की बुकिंग 19 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है और इसकी पहली सेल 26 अक्टूबर को होगी। iPhone XS और iPhone XS Max की बुकिंग और सेल पहले ही शुरू हो चुकी है। इसकी बुकिंग के लिए यूजर्स को एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर (Airtel.com), Flipkart और Jio.com, Apple.com पर जाना होगा। बता दें कि लॉन्चिंग के दौरान इस बात का एलान किया गया था कि iPhone XS व iPhone XS Max की सेल 28 सितंबर से होगी और iPhone XR की बिक्री 26 अक्टूबर से होगी।
iPhone XR
इसे 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरूआती कीमत 76,900 रुपये रखी गयी है। वहीं 128जीबी वेरिएंट की कीमत 81,900 रुपये और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 91,900 रुपये रखी गयी है। इसे ग्राहक Black, White, Red, Yellow, Blue और Coral कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
इसमें 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए iPhone XR में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वही सेल्फी व वीडियो के लिए 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी खासियत है कि इसपर कॉफी, चाय और सोडा गिरने से खराब नहीं होगा। इसकी बॉडी ग्लास और एल्यूमिनियम से लैस है
iPhone XS
इसे भी तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज शामिल हैं। इसकी कीमत 99,900 रुपए, 1,14,900 रुपये और 1,34,900 रुपये रखी गयी है।
iPhone XS Max
इस हैंडसेट को भी 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इसकी कीमत 1,09,900 रुपए, 1,24,900 रुपये और 1,44,900 रुपये रखी गयी है। इसे तीन कलर ऑप्शन Silver, Space Gray और Gold में खरीद सकते हैं।
Published on:
18 Oct 2018 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
