scriptiPhone XS और iPhone XS Max आज प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध, यहां से करें बुक | iPhone XS and iPhone XS Max pre booking today in India | Patrika News
मोबाइल

iPhone XS और iPhone XS Max आज प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध, यहां से करें बुक

Apple के दो हैंडसेट iPhone XS और iPhone XS Max आज प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। वहीं iPhone XR की प्री-बुकिंग 19 अक्टूबर से शुरू होगी।

Sep 21, 2018 / 12:18 pm

Pratima Tripathi

iphone sx

iPhone XS and iPhone XS Max आज प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध, यहां से करें बुक

नई दिल्ली: Apple के दो हैंडसेट iPhone XS और iPhone Xs Max आज प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। वहीं iPhone XR की प्री-बुकिंग 19 अक्टूबर से शुरू होगी। इसकी प्री-बुकिंग के लिए यूजर्स को एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर (Airtel.com) पर जाना होगा। वहीं iPhone XR की प्री-बुकिंग 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है। गौरतलब है कि काफी लंबे समय से यूजर्स को इस फोन का इंतजार था जो आज खत्म हो रहा है।
यह भी पढ़ें

पत्नियों ने Facebook पर लगाया आरोप, पतियों को ही क्यों दिखाते हैं ऐसे विज्ञापन हमें क्यों नही?

बता दें कि लॉन्चिंग के दौरान इस बात का एलान किया गया था कि iPhone XS व iPhone XS Max की सेल 28 सितंबर से होगी और iPhone XR की बिक्री 26 अक्टूबर से होगी। यह तो सभी लोग जानते हैं कि तीनों हैंडसेट डुअल सिम को सपोर्ट करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आईफोन का एक मॉडल eSIM और एक फिजकल सिम सपोर्ट करता है। बता दें कि भारत में सिर्फ Jio और Airtel ही eSIM की सुविधा देते हैं।
iPhone XR

इसे 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरूआती कीमत 76,900 रुपये रखी गयी है। वहीं 128जीबी वेरिएंट की कीमत 81,900 रुपये और 256जीबी वेरिएंट की कीमत 91,900 रुपये रखी गयी है। इसे ग्राहक Black, White, Red, Yellow, Blue और Coral कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Airtel का सबसे सस्ता प्लान, 28 दिनों के लिए सबकुछ मिल रहा फ्री

iPhone XS

इसे भी तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 64जीबी, 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज शामिल हैं। इसकी कीमत 99,900 रुपए, 1,14,900 रुपये और 1,34,900 रुपये रखी गयी है।

iPhone XS Max
इस हैंडसेट को भी 64जीबी, 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इसकी कीमत 1,09,900 रुपए, 1,24,900 रुपये और 1,44,900 रुपये रखी गयी है। इसे तीन कलर ऑप्शन Silver, Space Gray और Gold में खरीद सकते हैं।

Home / Gadgets / Mobile / iPhone XS और iPhone XS Max आज प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध, यहां से करें बुक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो