scriptJio के इस पैक में 6 महीने तक मिलेगा सबकुछ फ्री, जानिए पूरा प्लान | Jio launched 2 plan | Patrika News

Jio के इस पैक में 6 महीने तक मिलेगा सबकुछ फ्री, जानिए पूरा प्लान

locationनई दिल्लीPublished: Apr 10, 2019 12:53:38 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Reliance Jio ने दो नए प्लान किए पेश
Jio सावन म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री
यूजर्स को मिलेगा 84GB डाटा

Reliance Jio

Jio के इस पैक में 6 महीने तक मिलेगा सबकुछ फ्री, जानिए पूरा प्लान

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) अपने यूजर्स के लिए लगातार सस्ते प्लान पेश कर रहा है ताकि यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा लाभ मिल सके। ऐसे में एक बार फिर जियो ने अपने यूजर्स के लिए 2 नए प्लान पेश किये हैं, जिसमें 6 महीने की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का लाभ मिलेगा। जियो ने दो प्रीपेड प्लान पेश किया है, जिसमें 594 रुपये वाला प्लान और 297 रुपये वाला पैक है। हालांकि ये दोनों प्लान जियो फोन यूजर्स के लिए उतारा गया है।
यह भी पढ़ें

Twitter का बड़ा फैसला, अब 400 से ज्यादा लोगों को नहीं कर सकेंगे फॉलो

यह भी पढ़ें

इस कंपनी ने भारत में 55 इंच वाला स्मार्ट TV किया लॉन्च, शाओमी को मिलेगी टक्कर

अगर बात करें जियो फोन के 594 रुपए वाले प्लान की तो इसमें यूजर्स को 168 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 28 दिनों में कुल 300 मैसेज यानि 6 महीने के लिए 1,800 फ्री SMS मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को हर दिन 500MB फ्री डाटा (पूरे प्लान के दौरान 84GB डाटा )मिलेगा। अगर अन्य लाभ की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को Jio TV, जियो सिनेमा, जियो सावन म्यूजिक जैसे ऐप्स की सर्विस भी फ्री में मिलेगी।
यह भी पढ़ें

100MP कैमरे के साथ Lenovo Z6 Pro इस महीने होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

यह भी पढ़ें

चंद मिनटों में बैंक जाए बिना मिलेगा लाखों का लोन, केंद्र सरकार के इस ऐप को करें डाउनलोड

297 रुपए वाले प्लान में जियो फोन यूजर्स को 84 दिनों की वैधता मिलेगी। इसमें भी यूजर्स को हर दिन अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा 28 दिनों में कुल 300 फ्री नेशनल या लोकल मैसेज भी मिलेगा। साथ ही प्रतिदिन 500MB फ्री डाटा भी मिलेगा। यानी इस प्लान में यूजर्स को कुल 42GB डाटा का लाभ होगा। इस प्लान में यूजर्स को Jio TV, जियो सिनेमा, जियो सावन म्यूजिक जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो