scriptJio Phone 2 की सेल आज, 49 रुपये में मिलेगा सबकुछ अनलिमिटेड | Jio Phone 2 flash sale today | Patrika News

Jio Phone 2 की सेल आज, 49 रुपये में मिलेगा सबकुछ अनलिमिटेड

locationनई दिल्लीPublished: Mar 28, 2019 11:54:30 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

Jio Phone 2 की फ्लैश सेल का आज
jio.com से दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं फोन
फोन में 2,000 एमएएच की है दमदार बैटरी

jio phone

Jio Phone 2 की सेल आज, 49 रुपये में मिलेगा सबकुछ अनलिमिटेड

नई दिल्ली: jio phone 2 के फ्लैश सेल का आज आयोजन किया गया है। इस फोन को ग्राहक जियो के ऑनलाइन साइट jio.com से दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गयी है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार इस फोन के फ्लैश सेल का आयोजित किया गया है, जहां चंद मिनटों में फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया।
यह भी पढ़ें

इस दिन Redmi Note 7 Pro खरीदने पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट

जियो फोन यूजर्स के लिए तीन शानदार प्लान है, जिसमें 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये के पैक शामिल हैं। इस प्लान का लाभ दोनों जियो फोन के यूजर्स ले सकते हैं। इन सभी प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। अगर बात करें 49 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की तो इसमें हर दिन यूजर्स को 50 मैसेज के साथ 1GB डेटा मिलेगा। वहीं, 99 रुपये वाले प्लान में 300 मैसेज के साथ 14GB डेटा का लाभ मिलेगा। जियो के 153 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर को अनलिमिटेड मैसेज और 42GB डेटा मिलेगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा। इस प्लान का लाभ दोनों जियो फोन के यूजर्स उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Huawei P30 और P30 Pro के बाद P30 Lite लॉन्च, कीमत बेहद ही कम

JioPhone 2 में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। अगर फीचर की बात करें तो इसमें 512 एमबी की रैम दी गयी है और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और o.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। फोन में पावर के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, Wifi, GPS, FM, NFC, VoLTE और VoWiFi व लाउड मोनो स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आ रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो