
Know the price and specification of Redmi 9i before launch
नई दिल्ली। कुछ ही मिनटों में Redmi 9i सभी के सामने होगा। आज दोपहर 12 बजे इस फोन को लांच कर दिया जाएगा। रेडमी 9 सीरीज का यह चौथा होगा, इससे पहले Redmi 9, Redmi 9A और Redmi 9 Prime लांच हो चुके हैं। रेडमी 9i की कीमत 7999 रुपए आंकी जा रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर फोन में किस तरह की खासियत है।
फोन की स्पेसफिकेशंस
- स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ आएगा।
- यह फोन एमआईयूआई 12 सॉफ्टवेयर पर चलेगा।
- रेडमी 9i फोन 3.5 mm ऑडियो जैक सपोर्ट के साथ मिलेगा।
- फोन में फिजिकल बटन राइट साइड में दिए गए हैं।
- फोन में 6.53-इंच के एचडी डिस्प्ले दी जा सकती है।
- रेडमी के इस फोन में मीडियाटेक हेलियो जी25 प्रोसेसर हो सकता है।
- इस फोन की 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी भी दी गई है।
यह होगी फोन की कीमत
- रेडमी 9i स्मार्टफोन 4GB रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ दो वेरियंट में आएगा।
- 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत सामने नहीं आई।
- स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो-एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आएगा।
- फोन में गेम-सेंट्रिक फीचर्स और बेहतर कैमरा मिलने की उम्मीद।
- इसके दोनों वेरिएंट की कीमत 10, 000 रुपए से कम होने का है अनुमान।
इसी महीने में लांच हुआ था रेडमी 9ए
आपको बता दें रेडमी सितंबर के महीने में अपना दूसरा फोन लांच कर रहा है। इससे पहले 2 सितंबर को भारत में रेडमी 9ए लांच हुआ था। कंपनी ने अपने इस फोन को भी बजट सेगमेंट में पेश किया था, जिसकी कीमत सिर्फ 6,799 रुपए थी। ये सस्ता फोन रेडमी 9ए एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड एमआईयूआई 12 पर काम करता है।
Updated on:
15 Sept 2020 11:33 am
Published on:
15 Sept 2020 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
