29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉन्चिंग से पहले Lenovo K10 Note और A6 Note के स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा

Lenovo K10 Note और Lenovo A6 Note के फीचर्स हुए लीक फोन में मौजूद होगा ट्रिपल रियर कैमरा फोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल

2 min read
Google source verification
Lenovo K10 Note

नई दिल्ली: Lenovo इस हफ्ते भारत में Lenovo Z6 Pro, Lenovo K10 Note और Lenovo A6 Note स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इससे पहले Lenovo K10 Note और Lenovo A6 Note के स्पेसिफिकेशनस का खुलासा हो गया है। इन तीनों स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर सबसे पहले सेल के लिए लगाया जाएगा।

Lenovo K10 Note

इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन होगी, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। फोन90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा। इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। पावर के लिए 4,050 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए लेनोवो के10 नोट के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला 16 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आएगा। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा। स्मार्टफोन को नाइट ब्लैक और स्टारडस्ट ब्लू रंग में बेचा जाएगा

यह भी पढ़ें- सितंबर में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का चौथा चरण होगा लॉन्च, एक बार फिर खरीदें सस्ते में सोना

Lenovo A6 Note

इस स्मार्टफोन 6.09 इंच के एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और वाटरड्रॉप नॉच के साथ है। ये 88 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। इसमें मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर होगा। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी होगी जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा दिया गया है। पहला 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। हैंडसेट को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। सिक्योरिटी के लिए रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसके अलावा फेस अनलॉक सपोर्ट, डुअल सिम सपोर्ट और अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी होगा।