24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्लाइडर डिजाइन में Lenovo Z5 Pro लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Lenovo Z5 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को स्लाइडर डिजाइन दी गयी है और फ्रंट में दो कैमरे दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
lenovo z5 pro

स्लाइडर डिजाइन में Lenovo Z5 Pro लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली:Lenovo Z5 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को स्लाइडर डिजाइन दी गयी है और फ्रंट में दो कैमरे दिए गए हैं। इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का यूज किया गया है और यह Lenovo के कस्टम रॉम ZUI 10 पर चलता है। चीनी मार्केट में इसकी सेल 11 नवंबर से शुरू होगी। भारत में हैंडसेट को कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें- Amazon सेल शुरू, Oneplus 6T व लैपटॉप पर मिल रहा 25,000 का डिस्काउंट

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास पैनल दिया गया है। इस फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी व 128जीबी दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है।

Lenovo Z5 Pro के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीम 1,998 चीनी युआन (करीब 21,400 रुपये) रखी गयी है। वहीं 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,298 चीनी युआन (करीब 24,300 रुपये) रखी गयी है। फोन को ब्लैक कलर में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें- WhatsApp का धाकड़ फीचर, अब गर्लफ्रेंड से कर सकते हैं प्राइवेट चैट

फोटोग्राफी के लिए रियर में एलईडी फ्लैश और एफ/1.8 अपर्चर के साथ डुअल कैमरा दिया है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 24 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में ब्यूटी मोड व एफ/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद हैं। फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Jio के टक्कर में BSNL ने 365 दिनों की वैधता वाले 2 प्लान किए पेश, मिलेगा सबकुछ Free

कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में पावर के लिए 3,350 एमएएच की बैटरी दी गयी है और इसका डाइमेंशन 155.12x73.04x9.3 मिलीमीटर है।