2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोटोरोला ने Moto G5S और G5S Plus स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारें, जानें कीमत और फीचर

मोटोरोला ने मंगलवार को भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन - मोटो G5S और G5S Plus लांच कर दिए है

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Aug 30, 2017

Moto G5S

Moto G5S- Moto G5S Plus

लेनोवो के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी मोटोरोला ने मंगलवार को भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन - मोटो G5S और G5S Plus लांच कर दिए है। इन स्मार्टफोन की कीमत क्रमश: 13,999 रुपए और 15,999 रुपए रखी गई है। ये दोनों स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रूप से ई-कॉमर्स साइट अमेजन डॉट इन पर उपलब्ध होंगे। G5S G5S Plus

G5S की स्क्रीन 5.2 इंच
दोनों फोन मेटल बॉडी के हैं और एंड्रायड नूगा 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। G5S Plus की स्क्रीन जहां 5.5 इंच की है, वहीं G5S की स्क्रीन 5.2 इंच की रखी गई है। मोटो जी5एस प्लस में 13-13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जिनमें से एक कैमरे में मोनोक्रोम लेंस तथा दूसरे कैमरे में आरजीबी सेंसर लगा हुआ है।

G5S Plus का स्पेसिफिकेशन
जी5एस प्लस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी टर्बोपॉवर चार्जिग के साथ दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस फीचर से महज 15 मिनट चार्ज करने पर 6 घंटों की बैटरी लाइफ मिलती है।

G5S स्मार्टफोन के कैमरा और मेमोरी
वहीं हम बात करें मोटो G5S में ऑक्टाकोर 1.4 गीगाहट्र्ज क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। मोटो जी5एस में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा पीडीएएफ फीचर से लैस है। इसका 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ है। इसमें भी टर्बोचार्ज क्षमता से लैस 3,000 एमएएच की बैट्री दी गई है।

इससे पहले लेनोवो मोबाइल ने अपने नए स्मार्टफोन K8 Note को भारत में लॉन्च किया था। लेनोवो ने K8 Note स्मार्टफोन को दो वेरिएंट के साथ पेश किया है। 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी वाले स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपए है जबकि 4GB रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपए है।