खमतराई पुलिस ने रात के समय सड़क किनारे खड़े वाहनों से टायर चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के पहिए समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।
पुलिस का कहना है कि गिरोह के दो अन्य शातिर चोर फरार हैं।
खमतराई पुलिस
के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को गोपीगंज निवासी मनीष उर्फ मोनू गुप्ता और सुनील गोड़ को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ मेें दोनों ने वाहनों के पहिए चुराना कबूल किया है। उनकी निशानदेही पर एक दर्जन वाहनों के पहिए और अन्य सामान जब्त किया गया है।
पुलिस की पूछताछ में चोरी की वारदात में अपने दो अन्य साथी चंदन मोर्य और संतोष यादव के शामिल होना स्वीकार किया है। वे रिंग रोड में रात के समय खडे वाहनों को अपना निशाना बनाना बताया। पुलिस दोनों फरार शातिर चोरों की तलाश में जुटी है।