
नई दिल्ली: Moto के G6 और E6 Series वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। इसमें Moto G6, Moto G6 Plus और Moto G6 Play शामिल है। वही E6 सीरीड में Moto E6, Moto E6 plus और Moto E6 play शामिल हैं। इसकी मोटो जी6 की कीमत करीब 16,500 रुपए, मोटो जी6 प्ले की कीमत 13,000 रुपए और मोटो जी6 प्लस की कीमत करीब 24,350 रुपए रखी गई है। फिलहाल भारत में इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
मोटो जी6 में 5.7 इंच फुल एचडी+ स्क्रीन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें 3 जीबी रैम है और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक एसडी कार्ड से बढ़ा सकते हैं। यह ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, 3.5 एमएम ईयरफोन जैक और ब्लूटूथ 4.2 जैसे फीचर्स हैं। फोटो ग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
मोटो जी6 प्लस में 5.93 इंच डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्क्रीन रेज़ॉलूशन फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) है। यह ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 508 जीपीयू दिया गया है। इसमें 4 जीबी रैम है। इसमें 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी, जिसे128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपॉर्ट से बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक समेत कई फीचर मौजूद है। इस फोन में पावर के लिए 3200 एमएएच की बैटरी है। वही फोटो ग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
यहां भी पढ़ें- Jio जल्द लॉन्च करेगा Home TV, 400 रुपए में मिलेगी HD सर्विस
मोटो जी6 प्ले में 5.7 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है। इस फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है। रियर में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है और सेल्फी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर मौज़ूद है। मोटो जी6 में 4000 एमएएच बैटरी है। कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक मौजूद है। इसका वजन 173 ग्राम है।
Published on:
20 Apr 2018 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
