
Moto G6 Plus को एंड्रॉयड 9 पाई के साथ मिला ये ख़ास अपडेट
नई दिल्ली: अगर आप मोटोरोला का moto g6 plus स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो यह ख़बर आपके लिए है। कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए इस डिवाइस के नए अपडेट की घोषणा की है। यह नया अपडेट एंड्रॉयड 9 पाई है साथ ही इस स्मार्टफोन के डू नॉट डिस्टर्ब मोड और कलर सेटिंग को भी पहले से बेहतर किया है। हालांकि इस अपडेट को चरणबद्ध तरीके से रोलआउट किया जा सकता है जिसकी वजह से नए अपडेट में कुछ समय लग सकता है।
Moto G6 Plus में 5.99-इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और इसमें (1080 x 2160) पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC है। इस फोन को 6 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उतारा गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में एफ/1.7 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल और एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5मेगापिक्सल के सेंसर से लैस दो कैमरे दिए गए हैं और फ्रंट में एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
यह फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट करता है और हैंडसेट एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर काम करता है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 3,200mAh की बैटरी दी गई है। इस हैंडसेट को तीन कलर गोल्ड, डीप इंडिगो और निंबस में उतारा गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी Type-C, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर दिए गए हैं। फोन का पूरा वजन 165 ग्राम है। ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर इसकी कीमत 12,999 रुपये है। साथ ही ग्राहक इसे ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं।
Published on:
02 Jan 2019 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
