scriptMotorola Edge+ भारत में Sale के लिए उपलब्ध, 7,500 रुपये का Cashback Offer | Motorola Edge+ Sale in India, Price, Specifications, Offers, Discount | Patrika News
मोबाइल

Motorola Edge+ भारत में Sale के लिए उपलब्ध, 7,500 रुपये का Cashback Offer

स्मार्टफोन Motorola Edge+ की भारत में सेल शुरू
Motorola Edge+ First Sale में 7,500 रुपये का मिलेगा Cashback Offer
रियर में फोटो के लिए 108-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद

नई दिल्लीMay 26, 2020 / 10:04 am

Pratima Tripathi

Motorola Edge+ Sale in India, Price, Specifications, Offers, Discount

Motorola Edge+ Sale in India, Price, Specifications, Offers, Discount

नई दिल्ली। भारत में 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन Motorola Edge+ की सेल आज से शुरू ( Motorola Edge+ First Sale) हो गयी है। ग्राहक स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट समेत ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। अगर ऑफर्स ( Motorola Edge+ Sale Offer) की बात करें तो ICICI Bank credit card से पेमेंट करने पर 7,500 रुपये का cashback मिलेगा। फोन को ग्राहक Thunder Grey और Smoky Sangria कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। भारत में फोन की कीमत ( Motorola Edge+ Price) 74,999 रुपये रखी गयी है।

Motorola Edge+ Features

इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन की स्पीड के लिए 7nm octa-core Snapdragon 865 SoC का इस्तेमाल है। वहीं फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 10 पर रन कर सकता है। फोन में 12GB रैम के साथ 256GB नॉन एक्सपेंडेबल UFS 3.0 स्टोरेज मौजूद है। यानी आप एसडी कार्ड का इस्तेमाल स्टोरेज बढ़ाने के लिए नहीं कर सकते हैं। फोन में इंन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Motorola Edge Plus Camera

फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरा दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 108 मेगापिक्सल, दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोनो कैमरा मौजूद है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए हैंडसेट में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट, Bluetooth 5.1, Wi-Fi 6, 3.5mm audio jack, GPS, A-GPS, GLONASS और Galileo जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं।

Realme Buds Air Neo भारत में लॉन्च, बिक्री के लिए Flipkart पर उपलब्ध, जानें कीमत

बता दें कि ग्लोबल मार्केट में Edge+ का टोन्ड डाउन वर्जन Motorola Edge भी पेश किया गया है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है और फोन में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Home / Gadgets / Mobile / Motorola Edge+ भारत में Sale के लिए उपलब्ध, 7,500 रुपये का Cashback Offer

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो