scriptNew recharge plan of Vodafone, Jio and Airtel, technology, tech diary | Good News: महंगे रिचार्ज का झंझट खत्म, इनकमिंग नहीं होगी बंद, ये हैं कम कीमत के धांसू प्लान | Patrika News

Good News: महंगे रिचार्ज का झंझट खत्म, इनकमिंग नहीं होगी बंद, ये हैं कम कीमत के धांसू प्लान

locationजयपुरPublished: Jun 07, 2023 04:07:42 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

यदि आप भी अपनी इनकमिंग कॉल बंद होने से परेशान हैं तो आपके लिए Good News है। हर किसी के पास दो सिम होना आम बात है, लेकिन महंगाई के इस दौर में दोनों सिम में रिचार्ज कराना भारी पड़ता है। रिचार्ज नहीं करने पर इनकमिंग भी बंद हो जाती है।

photo_6053112979412596149_x.jpg

जयपुर। यदि आप भी अपनी इनकमिंग कॉल बंद होने से परेशान हैं तो आपके लिए Good News है। हर किसी के पास दो सिम होना आम बात है, लेकिन महंगाई के इस दौर में दोनों सिम में रिचार्ज कराना भारी पड़ता है। रिचार्ज नहीं करने पर इनकमिंग भी बंद हो जाती है। ऐसे में आपके लिए जियो, वोडाफोन, एयरटेल के कुछ ऐसे रिचार्ज प्लांस हैं, जिससे आप अपने दोनों नंबर चालू रख सकते हैं। इन प्लान में आपको कम पैसे में अच्छी वैलिडिटी मिल जाएगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.