17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nokia 7.2 ट्रिपल रियर कैमरे के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता

Nokia 7.2 को 23 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा Nokia 7.2 में 48MP का प्राइमरी सेंसर और 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली: HMD ग्लोबल की सब ब्रांड कंपनी Nokia ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Nokia 7.2 को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले इस स्मार्टफोन को इसी महीने IFA 2019 टेड शो के दौरान Nokia 6.2 के साथ लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन के ख़ासियत की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और यह एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत आता है।

यह भी पढ़ें:Xiaomi Mi Band 4 आज पहली बार सेल के लिए होगा उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स

Nokia 7.2 कीमत

Nokia 7.2 को दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसके 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,599 रुपये है। वहीं, दूसरे वेरिएंट 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 19,599 रुपये खर्च करने होंगे। इसे बिक्री के लिए 23 सितंबर से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) , नोकिया मोबाइल स्टोर और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहक फोन को चारकोल और सेयान ग्रीन कलर ऑप्शन पर खरीद सकते हैं।

Nokia 7.2 स्पेसिपिकेशंस

इस फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। इसमें 6 जीबी रैम दी गयी हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी तक है। इसमें 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट है। पावर के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है। डुअल-सिम का यूज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:BSNL के इस प्लान पर मिल रहा 100 रुपये का डिस्काउंट, ऐसे उठाएं फायदा

Nokia 7.2 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर में तीन कैमरा मौजूद हैं। एफ/ 1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 4जी एलटीई शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 159.88x75.11x8.25 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।