
Nokia 8110 4G की भारत में बिक्री शुरू, जानें स्पेसिफिकेशंस और ऑफर
नई दिल्ली: फिनलैंड की कंपनी HMD Global ने आखिरकार Nokia 8110 4G को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है। इस स्मार्टफोन को ग्राहक Nokia.com और देश के बड़े रिटेलर से खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपये है। ग्राहकों को इस हैंडसेट में ट्रेडिशनल ब्लैक और बनाना येलो कलर ऑप्शन मिलेगा। कंपनी ने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है जिसके तहत फोन की खरीदारी पर ग्राहकों को मुफ्त 544 जीबी 4 जी डाटा मिलेगा।
आपको बता दें इस महीने की शुरुआत में HMD ग्लोबल ने अपना पहला 4G फीचर फोन Nokia 8110 लॉन्च किया था। इस फोन को बनाना फोन भी कहा जाता है। इस फोन में गूगल असिस्टेंट, गूगल मैप्स, गूगल सर्च और फेसबुक जैसे ऐप्स भी है। WiFi फीचर के जरिए इस डिवाइस को आप पोर्टेबल हॉटस्पॉट भी बना सकते हैं।
nokia 8110 4g स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
Nokia 8110 4G स्मार्टफोन में 2.4 इंच की स्क्रीन है, जिसका रिज्यूलेशन 240 x 320 है। वहीं फोन में 512 एमबी की रैम दिया गया है और 4जीबी का स्टोरेज है। यह फीचर फोन KaiOS पर काम करता है। इस फोन को दो कलर वेरिएंट में उतारा गया है यानी ग्राहक इस फोन को ब्लैक और येलो रंग में खरीद सकते हैं। वहीं फोन में एफएम रेडियो और 3.5 एमएम का ऑडियो जैक मौजूद है। साथ ही ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे बेहतरीन फीचर्स भी मिलेंगे। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Published on:
25 Oct 2018 07:27 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
