
5 रियर कैमरे के साथ Nokia 9 PureView भारत में लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स
नई दिल्ली:Nokia 9 Pureview भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नोकिया 9 प्योरव्यू पांच रियर कैमरे दिए गए हैं। इस हैंडसेट को ग्राहक 17 जुलाई से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ), नोकिया ( Nokia ) की वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। लॉन्चिंग ऑफर्स की बात करें तो कंपनी की वेबसाइट से स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को 5,000 रुपये का गिफ्ट कार्ड और मुफ्त नोकिया 705 ईयरबड्स मिलेगा। बता दें कि ये ऑफर सीमित समय के लिए ही है।
स्पेसिफिकेशन
इसमें 5.99 इंच की क्वाड-एचडी+ एमोलेड स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन (1440x2960 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। इसमें 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है और स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 का इस्तेमाल किया गया है। फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। पावर के लिए 3,320 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट डुअल-सिम (नैनो) को सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में पांच रियर कैमरे हैं, जिसमें 12+12 मेगापिक्सल के दो RGB सेंसर्स और 12+12+12 मेगापिक्सल के तीन मोनोक्रोम सेंसर्स दिए गए हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीए, एनएफसी, 4 जी एलटीई और यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट शामिल है।
Published on:
10 Jul 2019 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
