
Jio
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Relaince Jio) ने अपने यूजर्स के लिए एक खास सर्विस शुरू की है। इसके तहत यूजर्स अपने मोबाइल का रीचार्ज ATM से कर सकते हैं। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है।
ऐसे करें ATM से रीचार्ज
इस सर्विस के तहत Jio यूजर्स पास के SBI, ICICI, HDFC, DCB, AUF, एक्सिस और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के एटीएम पर जाकर अपने मोबाइल को रीचार्ज करा सकते हैं। इसके लिए अपने ATM कार्ड को एटीएम मशीन में डालना होगा, जहां आपको रीचार्ज का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करना है और फिर यहां अपना जियो नंबर एंटर करके एटीएम पिन को एंटर करना होगा। इसके बाद रीचार्ज अमाउंट डालकर कंफर्म बटन पर क्लिक करना है। बैंक इस दौरान रीचार्ज की राशि कट कर लेगा और आपका जियो नंबर रीचार्ज हो जाएगा।
इन दोनों प्लान में मिलेगा डबल डेटा
गौरतलब है कि हाल ही में जियो ने अपने कुछ प्लान में डबल डेटा देने का ऐलान किया है। इसमें 11 रुपये व 21 रुपये वाला प्लान शामिल है। 11 रुपये वाले पैक में 400एमबी डेटा की जगह 800एमबी 4G डेटा मिलेगा। इसके अलावा पैक में 75 नॉन-जियो FUP मिनट्स मिलेगा। वहीं 21 रुपये वाले प्लान में 1 GB डेटा की जगह 2 GB डेटा का लाभ मिलेगा। साथ 500 नॉन-जियो FUP मिनट्स दिए जाएंगे। दोनों ही प्लान में जियो टू जियो फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
Published on:
30 Mar 2020 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
