7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nubia Red Magic 3S आज होगा भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Nubia Red Magic 3S की बिक्री Flipkart पर होगी यह गेमिंग स्मार्टफोन 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी से है लैस

2 min read
Google source verification
redmagic3s1024.jpg

नई दिल्ली: गेमिंग स्मार्टफोन Nubia Red Magic 3S को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले ही हैंडसेट को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर लिस्ट किया जा चुका है और फोन के कीमत की जानकारी दी गयी है। इससे ये साफ हो गया है कि स्मार्टफोन की एक्सक्लूसिव बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी। नूबिया रेड मैजिक 3एस को भारत में दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:Google Pixel 4 और Pixel 4XL लॉन्च, मोशन सेंस से लेकर इन ख़ास फीचर्स से हैं लैस

Nubia Red Magic 3S कीमत

इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये होगी। वहीं 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है। बता दें कि चीन में Nubia Red Magic 3S के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (लगभग 30,300 रुपये), 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,799 चीनी युआन (लगभग 38,400 रुपये) रखी गयी है।

यह भी पढ़ें: IMC 2019 का आखिरी दिन, यहां जानें भारत में पहले 5G वीडियो कॉल से लेकर इसी मांग

Nubia Red Magic 3S स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 6.65 इंच का फुलएचडी+ एचडीआर एमोलेड है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट एंड्रॉयड पाई पर आधारित रेडमैजिक ओएस 2.1 पर रन करेगा।

यह भी पढ़ें:OnePlus TV के दोनों ही मॉडल को इन शानदार ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका, जानें क्या है ख़ास

Nubia Red Magic 3S कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Nubia Red Magic 3S में अपर्चर एफ/1.75 के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर कैमरा दिया गया जाएगा। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर के लिए 5000 एमएएच की ददमदार बैटरी दी जाएगा जो 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।