
OnePlus 10
स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस (OnePlus) अपने नए डिवाइस वनप्लस 10 आर (OnePlus 10R) को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस ही बीच एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें अगामी फोन के लुक को देखा जा सकता है। इस तस्वीर को देखने से पता चलता है कि वनप्लस 10 आर में रैक्टेंगुलर शेप का कैमरा होगा। इसमें एलईडी फ्लैश लाइट के साथ तीन सेंसर शामिल होंगे। बैक-पैनल पर कंपनी की लोगो लगा होगा। लेकिन इस लीक फोटो में फोन के फ्रंट पैनल को नहीं देखा जा सकता है।
अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस 10आर स्मार्टफोन MediaTek Dimensitty 9000 चिप के साथ आएगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी जाएगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी समेत वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
OnePlus s 10R की संभावित कीमत :
वनप्लस ने अभी तक वनप्लस 10आर की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कयास लगाएं जा रहे हैं कि फोन की कीमत 30,000 से 40,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि वनप्लस ने पिछले महीने OnePlus Nord CE 2 5G को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 11 के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेंसिटी 900 चिपसेट और 8 जीबी रैम मिलेगी।
वनप्लस नॉर्ड सीई 2 5जी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
अन्य फीचर्स की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड सीई 2 में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Published on:
08 Mar 2022 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
