13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: Oneplus 6 के यूजर्स को मिला ये नया अपडेट, पहले से बेहतर होगा कैमरा

आपको बता दें मंगलवार को कंपनी ने Oneplus 6 के अपग्रेड वर्जन Oneplus 6T को भारत में लॉन्च कर दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Oct 31, 2018

one plus 6

खुशखबरी: Oneplus 6 के यूजर्स को मिला ये नया अपडेट, पहले से बेहतर होगा कैमरा

नई दिल्ली: OnePlus ने अपने पिछले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oneplus 6 के लिए नया अपडेट रोल-आउट करना शुरु कर दिया है। यह OxygenOS ओपन Beta वर्जन 6 है जिसके अपडेट के बाद स्मार्टफोन यूजर्स को पहले से बेहतर बदलाव देखने को मिलेंगे। आपको बता दें मंगलवार को कंपनी ने Oneplus 6 के अपग्रेड वर्जन Oneplus 6T को भारत में लॉन्च कर दिया है।

13,990 की कीमत में Realme 2 Pro भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और पहली सेल की तारीख

1000 से लाख तक के मोबाइल का करा सकते हैं इंश्योरेंस, डैमेज होने पर मिलेगा नया हैंडसेट

अपडेट के बाद होंगे ये बदलाव

इस अपडेट के बाद Oneplus 6 में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा वह Nightscape है। यह फीचर Oneplus 6T में पहले से दिया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब कम रोशनी में भी बेहतर फोटोज क्लिक कर सकेंगे। इसके अलावा स्मार्टफोन के लॉन्चर और गैलरी में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। यह नया अपडेट नए नेविगेशन जेस्चर के साथ आता है और About Phone सेक्शन के लिए नया UI लेकर आता है। साथ ही अपडेट में स्मार्टफोन के लॉन्चर में गूगल क्विक सर्च बार भी जोड़ा गया है।

आधार नंबर को Paytm, बैंक अकाउंट और मोबाइल से चुटकियों में करें डिलीट, जाने पूरा प्रोसेस

Oneplus 6 और Oneplus 6T स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 6T में 6.41 इंच (1080 x 2340) पिक्सल का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसका वजन 185 ग्राम है। वहीं OnePlus 6 में 6.28 इंच (1080 x 2280) पिक्सल का डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और इसका वजन 177 ग्राम है। OnePlus 6T में पावर के लिए 3,700mAh की बैटरी दी गयी है, जबकि OnePlus 6 में 3,300mAh की बैटरी दी गयी है। हालांकि दोनों फोन फास्ट चार्जिंग को सोपर्ट करते हैं। दोनों ही फोनों में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है।

1499 रुपये में Reliance जियो लॉन्च करने जा रहा है JIO मीडिया केबल

Vivo V11 की पहली सेल आज, 2000 कैशबैक समेत मिल रहे कई बेहतरीन ऑफर्स