
29 अक्टूबर को Oneplus 6T होगा लॉन्च, लगातार लीक हो रहे फीचर्स
नई दिल्ली: चीनी कंपनी Oneplus अपने स्मार्टफोन Oneplus 6T को 29 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रहा है, लेकिन इससे पहले फोन से जुड़ी कई फीचर्स लीक हो चुके हैं। इस बीच हैंडसेट से जुड़ी कुछ जानकारी और सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन वाटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा।
oneplus 6t के फीचर्स की बात करें तो इसमें OnePlus 6T में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 6.4-इंच OLED डिस्प्ले दिया जाएगा और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 होगा। फोन में आठ-कोर का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को 6GB रैम और 8GB रैम वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। फोन में 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus 6T के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये और 8GB व 128GB वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये हो सकती है। वहीं 8GB व 256GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये रखी जा सकती है।। पावर के लिए फोन में 3,700mAh की बैटरी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 16 मेगापिक्सल व 20 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए जाएंगे, जबकि फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Jio नेटवर्क पर बंद किया गया पॉर्न वेबसाइट्स
बता दें कि वनप्लस ने Reliance डिजिटल के साथ साझेदारी की है। इसके तहत Oneplus 6T को देशभर के रिलायंस डिजिटल ऑफलाइन स्टोर पर बेचा जाएगा। यह भी Oneplus 6T की कीमत ऑनलाइन स्टोरे वाली ही रखी जाएगी। इसके साथ ही ग्राहक Oneplus के प्रोडक्ट पर रिलायंस डिजिटल के प्रमोशनल कैंपेन का भी लाभ ले सकते हैं। वहीं एक्सक्लूसिव तौर पर Oneplus 6T की ऑनलाइन सेल Amazon इंडिया और कंपनी की वेबसाइट पर की जाएगी।
गौरतलब है कि OnePlus इन दिनों 5 जी स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अगले साल यानी 2019 में Oneplus (2019) 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। OnePlus के को-फाउंडर कार्ल पाई ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी 2019 में 5जी स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। खबरों के मुताबिक OnePlus आने वाले 5जी स्मार्टफोन में कई एडवांस फीचर्स दिए जाएंंगे।
Published on:
27 Oct 2018 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
