
OLX से शॉपिंग करना पड़ा महंगा, कस्टमर को लगा 1.40 लाख रुपये का चूना
नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज लोगों को इस कदर है कि वो घर बैठे सब कुछ खरीदना पसंद करते हैं, फिर ऑनलाइन कपड़े, मोबाइल, कार या खाना ही क्यों न ऑडर करना होगा। हर काम के लिए आज हम ऑनलाइन साइट्स पर र्निभर हो गये हैं, लेकिन अगर यही साइट्स आपको लाखों का चूना लगा दें तो क्या करेंगे।
इन दिनों ऑनलाइन साइट OLX सेकेंड हैंड प्रोडक्ट्स बेचने के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर है। यही वजह है कि कई लोग इस साइट के जरिए स्मार्टफोन और आईफोन जैसे मंहगे प्रोडक्ट्स यहां से खरीदते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि फ्लिपकार्ट की तरह ही OLX के जरिए भी लोगों को लाखों का चूना लगाया जा रहा है।
दरअसल दिल्ली के प्रभात ठाकूर ने इस साइट से कार का एक विज्ञापन देख करके फरीदाबाद दुर्गा बिल्डर एरिया में पहुंचा, जहां दो बाइक सवारों ने उनके 1.40 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। इसके बाद जांच में पाया गया है कि इस शख्स से OLX के जरिए कार का सौदा किया गया था उसने ही इस पूरी घटना को अंजाम दिया है और वो अभी भी फरार है।
गौरतलब है कि ओएलएक्स पर किसी प्रोडक्ट को बेचने से पहले अपनी पूरी डीटेल देनी होती है, लेकिन इसके बाद भी ऑनलाइन चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। इससे पहले सोनाक्षी ने अमेजन इंडिया से हेडफोन ऑडर किया था, जिसकी जगह उन्हें लोहे का टुकड़ा मिला। इस बात से नाराज हो कर सोनाक्षी ने ट्वीट करके अमेजन की क्लास लगायी और कहा कि वो इस मामले में खुद को ठगा महसूस कर रही है।
Published on:
08 Jan 2019 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
