
Oppo A52 New 8GB Ram Variant Launch in India, Price
नई दिल्ली। इस साल जून में लॉन्च हुए Oppo A52 के नए वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नया वेरिएंट 8GB रैम के साथ आता है। Oppo A52 के 8GB रैम मॉडल को भारतीय बाजार में 18,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। लॉन्चिंग के दौरान स्मार्टफोन को कंपनी ने सिर्फ 6GB रैम मॉडल में लॉन्च किया था। Oppo A52 का 8GB रैम मॉडल Amazon पर उपलब्ध है, जहां यूजर्स इस स्मार्टफोन को कई आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठाकर खरीद सकते हैं।
Oppo A52 specifications
इस फोन में 6.5 इंच डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080x2,400 पिक्सल) है और इसका 90.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। फोन Android 10 पर आधारित ColourOS 7.1 पर काम करता है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन के किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। ग्राहक स्मार्टफोन को ट्वाइलाइट ब्लैक और स्ट्रीम व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं। इसमें 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज शामिल है, जिसकी कीमत ( Oppo A52 Price in India ) 16,990 रुपये रखी गयी है।
फोटोग्राफी के लिए Oppo A52 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 12 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल के कैमरे हैं। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, एलटीई, ब्लूटूथ, एक 3.5 मिलिमीटर हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।
Published on:
08 Aug 2020 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
