scriptआज बिक्री के लिए उपलब्ध होगा 48MP कैमरा वाला Oppo F11 Pro, जानें ऑफर्स | Oppo F11 Pro today available for sale in India, know offers | Patrika News

आज बिक्री के लिए उपलब्ध होगा 48MP कैमरा वाला Oppo F11 Pro, जानें ऑफर्स

locationनई दिल्लीPublished: Mar 15, 2019 10:17:05 am

Submitted by:

Vishal Upadhayay

इन ई-कॉमर्स साइट्स पर आज बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Oppo F11 Pro
स्मार्टफोन में है पॉप-अप सेल्फी कैमरा और 48MP का रियर सेंसर
ऑफर के तहत कर सकते हैं 19,450 रुपये की बचत
Reliance Jio अपने यूजर्स को दे रहा 3.2TB डाटा और 4,900 रुपये का बेनिफिट

oppo

आज बिक्री के लिए उपलब्ध होगा 48MP कैमरा वाला Oppo F11 Pro, जानें ऑफर्स

नई दिल्ली: चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने भारत में Oppo F11 और Oppo F11 Pro को इसी महीने लॉन्च किया है। इनमें से Oppo F11 Pro को आज सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को आज ई-कॉमर्स साइज फ्लिपकार्ट और अमेज़न इंडिया से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी ख़ासियत इसमें दिया गया पॉप-अप सेल्फी कैमरा और रियर पर 48 मेगापिक्सल का सेंसर है।
Oppo F11 Pro कीमत और ऑफर्स

कंपनी ने F11 Pro को सिर्फ एक ही वेरिएंट में पेश किया है जिसकी बिक्री आज फ्लिपकार्ट, अमेज़न, पेटीएम, स्नेपडील, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और ओप्पो स्टोर पर उपलब्ध कराई जाएगी। इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 24,990 रुपये है। फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहकों को अमेज़न पर14,460 रुपये का और फ्लिपकार्ट पर 19,450 रुपये का फायदा मिलेगा। अगर आप पेटीएम (Paytm) यूजर हैं तो फोन की खरीदारी पर 3,400 रुपये कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा रिलायंस जियो (Reliance Jio) की तरफ से यूजर्स को 3.2 टीबी डाटा और 4,900 रुपये का बेनिफिट मिलेगा। साथ ही अगर ग्राहक एचडीएफसी बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 5% कैशबैक मिलेगा।
Oppo F11 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस स्मार्टफोन में भी 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, यह डिवाइस भी कलर ओएस 6 यूजर इंटरफेस पर काम करता है। इसमें मीडियाटेक हिलियो P70 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो