
फेेस अनलॉक और दमदार कैमरे वाले Oppo के इस नए एडिशन स्मार्टफोन की सेल शुरू
नई दिल्ली:Oppo Realme 1 स्मार्टफोन का नया एडिशन Moonlight Silver को आज भारत में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन साइट अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकता है। कंपनी के तरफ से इस हैंडसेट को 'मेक इन इंडिया' प्रोडक्ट होने का दावा किया गया है।
Oppo Realme 1 कीमत
इस हैंडसेट के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टेरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है। इसकी बिक्री आज यानी सोमवार से अमेज़न इंडिया पर पहली बार शुरू कर दी गई है। इसके अलावा 2 और वेरिएंट 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भी बिक्री के लिए उतारा जाएगा। फोन को तीन कलर वेरिएंट डायमंड ब्लैक, सोलर रेड और लिमिटेड मूनलाइट सिल्वर में उपलब्ध कराया गया है।
Oppo Realme 1 स्पेसिफिकेशन
इस डिवाइस में 6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 84.75 प्रतिशत है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर काम करता है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 पर रन करता है। साथ ही इस फोन में डुअल कोर एआई स्पेसिफिक चिप भी दिया गया है। जैसा की हमने आपको पहले ही बताया है कि इस हैंडसेट को 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरे, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टेरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेेरिएंट में पेेश किया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Oppo Realme 1 कैमरा
फ्रोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है, जो एआई ब्यूटी 2.0 फीचर से लेस है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह फेेल अनलॉक फीचर दिया गया है। 158 ग्राम वाले इस हैंडसेट में 3410 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Published on:
18 Jun 2018 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
