6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Nokia के इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई कटौती, जानें फीचर्स

Nokia के 4 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है। इनमें Nokia 3.1, Nokia 5.1, Nokia 6.1 और फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 8 Sirocco शामिल है।

2 min read
Google source verification
nokia

Nokia के इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई कटौती, जानें फीचर्स

नई दिल्ली: फेटस्विल सीजन के दौरान कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने डिवाइस पर अच्छी छूट दे रही हैं। वहीं नोकिया के 4 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है। इनमें Nokia 3.1, Nokia 5.1, Nokia 6.1 और फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 8 Sirocco शामिल है। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स और नई कीमत के बारे में।

Nokia 3.1

इस हैंडसेट में 5.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेज्यूलेशन (720x 1440) पिक्सल है। फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। यह डिवाइस 8.0 ओरियो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 2990 एमएएच की बैटरी मौजूद है। इसकी नई कीमत 10,999 रुपये है।

Nokia 5.1

ग्राहक इस स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह डिवाइस 8.0 ओरियो पर काम करता है। वहीं, फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 2970 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Nokia 6.1

इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह डिवाइस 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। नोकिया 6.1 के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत कटौती के बाद इसे 13,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Nokia 8 Sirocco

यह नोकिया का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसे इसी सील लॉन्च किया गया है। फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। फोन में 3260 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन को आप 36,999 रुपये में खरीद सकते हैं।