
Oneplus 6 खरीदनेे से पहले पढ़ लें ये ख़बर, लॉन्चिंग के 1 महीने बाद ही खुली पोल!
नई दिल्ली: Oneplus का सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन Oneplus 6 के नए अपडेट को लेकर यूज़र्स शिकायत कर रहे हैं। दरअसल, वनप्लस नेे अपनेे यूज़र्स को ओटीए अपडेेट देना शुरू कर दिया है जिसमें वनप्लस 6, वनप्लस 5, 5T, 3 और 3T स्मार्टफोन्स शामिल हैं। वहीं अपडेट के बाद जहां ये कहा जा रहा था कि फोन में काफी बग्स को फिक्स किया जाएगा तो वहीं कई फीचर्स में भी सुधार किया जाएगा।
बता दें इस नए अपडेट के बाद कई यूज़र्स ने वनप्लस फार्म को इस बात की शिकायत की है कि अपडेट के बाद वनप्लस 6 की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है। वहीं इस प्रॉब्लम का खुलासा तब हुआ जब ऑक्सिजन ओएस 5.1.6 और 5.1.8 पर फोन को अपडेट किया गया। साथ ही एक और खराबी भी वनप्लस 6 हैंडसेेट में देखी जा रही है कि फोन में 50 % बैटरी होने के बावजूद फोन बंद हो जा रहा है। इसके अलावा फोन के कैमरे में फ्रीजिंग प्रॉब्लम भी देखने को मिल रही है।
साथ ही वनप्लस 6 के अलावा वनप्लस 3 और वनप्लस 3 टी में भी बैटरी को लेकर समस्या देखी गई है। जहां फोन 15 % की बैटरी होने के बावजूद ही अपने आप बंद हो जा रहा है। वहीं यूज़र्स की तरफ से आ रही शिकायत के बाद वनप्लस ने अभी तक इसपर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस समस्या को ठीक करने के लिए नई अपडेट दे सकती है।
Published on:
24 Jun 2018 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
