
Realme 2 Pro और Realme C1 की ओपेन सेल शुरू, यहां से खरीदें
नई दिल्ली:realme 2 pro और realme c1 को ग्राहक अब ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर ओपन सेल में खरीद सकते हैं। इससे पहले इन दोनों स्मार्टफोन को सिर्फ फ्लैश सेल में लगाया गया है। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी है।
Realme 2 Pro के 4GB RAM व 64GB स्टोरेज की कीमत 13,990 रुपये, 6GB RAM व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये है और 8GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपयो है। इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 SoC दिया गया है। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 हैं। फोटोग्राफी के लिए Realme 2 Pro में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें पावर के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
Realme C1 की कीमत 6,999 रुपये रखी गयी है। यह कंपनी का बजट स्मार्टफोन है और इसे 2 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें 6.2 इंच की डिस्प्ले दी गयी है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4,230 MAH की बैटरी दी गई है।
गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने Realme U1 पेश किया है और इसकी पहली सेल 5 दिसंबर को हुई है। Realme U1 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। अगर ग्राहक अमेजन इंडिया से फोन खरीदने के लिए एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 5% कैशबैक का फायदा मिलेगा। इसके अलावा रिलायंस जियो की तरफ से 5,750 रुपये का बेनिफिट और 4.2 टीबी डाटा का लाभ उठाया जा सकता है।
Published on:
10 Dec 2018 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
