
नई दिल्ली: रियलमी 5 की प्री-बुकिंग शुरू हो गयी है, जो 26 अगस्त तक चलेगी। स्मार्टफोन की पहली सेल का आयोजन 27 अगस्त को किया गया है। अगर ऑफर्स की बात करें तो इसमें MobiKwik की तरफ से 10 फीसदी का सुपर कैश मिलेगा यानी 1500 का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा जियो यूजर्स को 7000 रुपये का बेनिफिट मिलेगा। वहीं Paytm UPI की ओर से 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
Realme 5 Smartphone के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।
Realme 5 specifications
रियलमी 5 में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन (720x1600 पिक्सल) है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ये एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर रन करता है। इसमें डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए Realme 5 के रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्स और 2+2 मेगापिक्सल के दो ओर कैमरे दिए गए हैं। वही सेल्फी के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है और इसका पूरा वजन 198 ग्राम है। रियर में ही फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है।
Published on:
23 Aug 2019 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
