scriptक्वॉड कैमरा सेटअप के साथ Realme 5 सीरीज कल होगा लॉन्च, यहां जानें सबकुछ | realme 5 series set to launch tomorrow in india | Patrika News

क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ Realme 5 सीरीज कल होगा लॉन्च, यहां जानें सबकुछ

locationनई दिल्लीPublished: Aug 19, 2019 02:38:56 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

Realme 5 और Realme 5 Pro कल होगा भारत में लॉन्च
दोनों ही स्मार्टफोन में होगा 48MP का रियर कैमरा
Realme 5 में होगी 5000mAh की बड़ी बैटरी

realme

नई दिल्ली: बजट रेंज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ( Realme ) 20 अगस्त यानी कल अपने सीरीज से पर्दा उठाने जा रही है। कंपनी Realme 5 और Realme 5 Pro को कल एक इवेंट के दौरान भारत में लॉन्च करेगी। इस सीरीज के स्मार्टफोन को कंपनी पहली बार क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च केरगी। इसके अलावा इस इवेंट में Realme Buds 2 को भी लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

कल Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ होगा लॉन्च, जानिए ऑफर्स

Realme 5 कीमत और उपलब्धता

Realme 5 मार्केट का पहला ऐसा बजट रेंज स्मार्टफोन होगा जिसमें क्वॉर्ड कैमरा सेटअप दिया गया है। भारतीय मार्केट में इस स्मार्टफोन को 10,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि Realme 5 Pro की कीमत के बारे में फिलहाल किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। Realme 5 के स्मार्टफोन को सबसे पहले ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर बिक्री के लिए लिस्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

चार स्क्रीन साइज के साथ इस दिन लॉन्च होगा OnePlus Tv, जानें कंपनी की योजना

Realme 5 स्पेसिफिकेशंस

Realme 5 में स्नैपड्रैगन 665 SoC प्रोसेसर होगा। यह एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करेगा। कंपनी ने हाल ही में पोस्टर रिलीज किया था जिससे यह जानकारी सामने आई कि पावर के लिए फोन में 5000 एमएएच की बैटरी होगी। फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें चार रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें से एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा।

यह भी पढ़ें

Vivo S1 को आधे से भी कम कीमत पर खरीदने का मौका, यहां से करें खरीदारी

Realme 5 Pro स्पेसिफिकेशंस

Realme 5 Pro के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 710 SoC प्रोसेसर होगा। यह स्मार्टफोन भी एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप होगा जिसमें से एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो