
ड्यूल कैमरा वाले बजट फोन Realme C2 की कल सेल, कीमत 6000 रुपये से भी कम
नई दिल्ली: अगर Realme C2 को अभी तक नहीं खरीद पाए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कल यानी 7 जून को एक बार फिर फ्लैश सेल फोन को लगाया जा रहा है। इस हैंडसेट को ग्राहक ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Realme की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com से दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं। ये फोन realme c1 का अपग्रेड वर्जन है।
खरीदने से पहले यहां डालें एक नजर
विस्तार से पढ़ें फीचर्स
कीमत
रियलमी सी 2 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज की कीमत 5,999 रुपये और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। फोन डायमंड ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।
स्पेसिफिकेशन
Realme C2 में 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिज्योलूशन (720x1560 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। हैंडसेट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया हैऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर काम करता है और डुअल सिम को सपोर्ट करता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Realme C2 में डुअल रियर कैमरा दिआ गया है। पहला अपर्चर एफ/ 2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल और दूसरा अपर्चर एफ/ 2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। फ्रंट में सेल्फी के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी । अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Published on:
06 Jun 2019 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
