script730 दिनों की वैधता के साथ ओपन सेल में Realme XT उपलब्ध, जानिए ऑफर्स | Realme XT Now on Open Sale with 730 days warranty | Patrika News

730 दिनों की वैधता के साथ ओपन सेल में Realme XT उपलब्ध, जानिए ऑफर्स

locationनई दिल्लीPublished: Oct 09, 2019 11:40:04 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

ओपन सेल में बेचा जा रहा है Realme XT
फोन पर मिल रहा है 730 दिनों की वारंटी
Pearl Blue और Pearl White कलर ऑप्शन में फोन उपलब्ध

 

realme_xt

नई दिल्ली: Realme XT स्मार्टफोन को अब ओपन सेल में बेचा जा रहा है। कंपनी 64 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन Realme XT को 730 दिनों की वारंटी के साथ बेच रही है। इस ऑफर का लाभ ग्राहक 31 अक्टूबर तक ही उठा सकते हैं। इस स्मार्टफोन को ग्राहक ऑनलाइन साइट Realme.com से खरीद सकते हैं। इसकी ख़ासियत है कि इसमें इसमें क्वॉर्ड रियर कैमरा सेटअप और 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Realme XT कीमत और ऑफर्स

Realme XT के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम व128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गयीहै। वहीं ग्राहक फोन को Pearl Blue और Pearl White कलर ऑप्शन पर खरीद सकते हैं। ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक से भुगतान करने पर 10 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें

Redmi 8 स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Realme XT स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340) पिक्सल्स है। फोन के दोनों तरफ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और हैंडसेट Color OS 6.0 बेस्ट एंड्रॉयड पाई पर काम करता है।

Realme XT कैमरा

फोटोग्राफी के लिए क्वॉर्ड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 20W VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसमें इन-डिस्प्ले फ्रिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो